सरकार, प्रशासन एवं मीडिया सभी जिम्मेदार हैं इस कृत्य के ये मुख्य स्तम्भ हैं हमारी जनधारा के और तीनों ही गैरजिम्मेदाराना रवैय्या अपनाये हुए हैं 14 दिन में उस लड़की को ना अच्छा उपचार मिला और ना ही उसकी शिकायत पर सुनवाई | कँहा थी ये मीडिया जो खुद को जनता का प्रतिनिधि बताती है लेकिन इसे और बातों से फुर्सत मिले तब ना वँहा भी कुछ नहीं कर पा रहीं है वो भी दूसरी तरफ मोड़ दिया गया केस | किस बात की पत्रकारिता करते हैं ये लोग घर से बाहर निकलने से पहले सोचना पड़ता है रात तो छोड़िये दिन में ही घटनाये हों जाती है और समाज भी और नेतृत्वकर्ता भी सभी मौन साध लेते है |#कविता#अस्मिता#नारी#gangrape
https://youtu.be/CVHiq-D_gUo 👈 plz follow my youtube channel link🙏🙏 अस्मिता की आवाज़
नारी की पीड़ा को व्यक्त कर देने वाली ये कविता हर उस नारी के अंतर्मन की आवाज़ है जो न्याय के लिए खुद ही लड़ रही है और ये समाज़ उसे सम्बल देने की बजाय उसी पर दोष आरोपित करने में लग जाता है |