Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथ में शराब की बोतल और मुंह से निकला "cheers" पहल

हाथ में शराब की बोतल और मुंह से निकला
"cheers" पहले ही जाम में।

एक तो शराब और फिर उड़ेली शीशे के जाम में,
फिर टकराके शीशे के जाम को जगाते हो तारों की छांव में।

कोई होश की दवा यूं करे कि हो इन्तजाम फिर होश में आने से पहले,
हमने तो साकी रखी थी सुबह गुलूकोज़ की बोतल लिए खड़ी थी नर्स हाथ में।
हाथ में शराब की बोतल और मुंह से निकला
"cheers" पहले ही जाम में।

एक तो शराब और फिर उड़ेली शीशे के जाम में,
फिर टकराके शीशे के जाम को जगाते हो तारों की छांव में।

कोई होश की दवा यूं करे कि हो इन्तजाम फिर होश में आने से पहले,
हमने तो साकी रखी थी सुबह गुलूकोज़ की बोतल लिए खड़ी थी नर्स हाथ में।