Nojoto: Largest Storytelling Platform

जी करता है, धीरे से तेरे सपनों में आऊँ सपनों में

जी करता है,
धीरे से तेरे सपनों में आऊँ 

सपनों में आकर, 
तुझे अपनी नींद से जगाऊँ 

कहीं डर ना जाए तू,
इसलिए तेरे हाथों को मेरे हाथों में थमाऊँ 
फिर कसकर उन्हें अपने सीने से लगाऊँ 

तेरे सर पे अपना हाथ रख,
तुझे अपने होने का अहसास करवाऊँ 

इनसे जब तेरी आँखें खुल जाए,
तब तुझे तेरे सपनों का राजकुमार दिखलाऊँ

धीरे से तुझे अपने गले लगाऊँ ,
ऐसा करके तेरे भीतर समा जाऊँ 
और घंटों तक इन बाहों में कहीं खो जाऊँ 

आखिर में तेरे गालों पर अपने प्यार की निशानी दूं,
और धीरे से तेरे सपनों से वापस लौट आऊँ 

जी करता है, 
कुछ इस कदर तुझे अपना प्यार जताऊँ। 
............
#Datha❤kamini 
✍✍✍♠️H.D.♠️ एक और खत उनके नाम ❣❣
जी करता है,
धीरे से तेरे सपनों में आऊँ 

सपनों में आकर, 
तुझे अपनी नींद से जगाऊँ 

कहीं डर ना जाए तू,
इसलिए तेरे हाथों को मेरे हाथों में थमाऊँ 
फिर कसकर उन्हें अपने सीने से लगाऊँ 

तेरे सर पे अपना हाथ रख,
तुझे अपने होने का अहसास करवाऊँ 

इनसे जब तेरी आँखें खुल जाए,
तब तुझे तेरे सपनों का राजकुमार दिखलाऊँ

धीरे से तुझे अपने गले लगाऊँ ,
ऐसा करके तेरे भीतर समा जाऊँ 
और घंटों तक इन बाहों में कहीं खो जाऊँ 

आखिर में तेरे गालों पर अपने प्यार की निशानी दूं,
और धीरे से तेरे सपनों से वापस लौट आऊँ 

जी करता है, 
कुछ इस कदर तुझे अपना प्यार जताऊँ। 
............
#Datha❤kamini 
✍✍✍♠️H.D.♠️ एक और खत उनके नाम ❣❣