हम तो सोचते है,कभी तो आजमा लो हमे। दे के आवाज़ हमको,अब तो बुला लो हमे।। वो पहली नज़र,कर गयी जो ज़हर। कर सफर जा रहे थे,हम दोनों शहर।। एक हंसी आप की,चुभ गई सीने में। मैं चाहता हूँ तड़पना,फिर से सता लो हमे। दे के आवाज़ हमको,अब तो बुला लो हमे।। दूर रह के भी,हक़ वो जताना तेरा। पास आके भी,मुझसे शर्माना तेरा।। आनन्द वन्ही हूँ खड़ा,बस उसी मोड़ पे। तुम दौड़ी आओ,और गले से लगा लो हमे। दे के आवाज़ हमको,अब तो बुला लो हमे।। हम तो सोचते है,कभी तो आजमा लो हमे। दे के आवाज़ हमको,अब तो बुला लो हमे।। ©Anand Singh Paliwal #LEAFALONE Nandini priya Pooja Rajbhar POETICPOOJA gudiya