Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत पूछो यारों मेरी कलम में इतना दर्द कहां से आया

मत पूछो यारों मेरी कलम में इतना दर्द कहां से  आया है,
हज़ारों मुस्कराहटों के एवज में बस एक हुनर पाया है..!
दिल की किताब का अभी तो पहला पन्ना ही बताया है,
इश्क़,धोखा, ज़िन्दगी, खुदा सब कुछ इसमें समाया है..!!

©Rajendra Prasad Dohare
  #दर्द_और_खामोंशियाँ  Neeraj Shastri Srishti Maurya शीतल चौधरी Rahul Bhardwaj Manish Dev