Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो तुम मेरा प्रेम अस्वीकार करती हों मुझसे मोहब

ये जो तुम 
मेरा प्रेम अस्वीकार करती हों
मुझसे मोहब्बत नहीं है
हर बार कहती हो
ये जख्मी करता हैं
मेरे अंदर के प्रेम को
मेरे अंदर के बच्चें को
मुझे डर हैं
कहीं ऐसा न हो
जख्म नासूर हो जाए
मेरे अंदर का प्रेम
वो मासूम बच्चा
कहीं तुम्हारे इंतजार में
तुम्हारी दहलीज पर
दम न तोड़ दे
और सारी दुनियां से 
किसी नाराज बच्चे सा
मुंह मोड़ ले...!

©DrGovinda Dhurve #प्रेम #Nojoto #Hindinojoto Swarup Naveen Dongre Khamosh
ये जो तुम 
मेरा प्रेम अस्वीकार करती हों
मुझसे मोहब्बत नहीं है
हर बार कहती हो
ये जख्मी करता हैं
मेरे अंदर के प्रेम को
मेरे अंदर के बच्चें को
मुझे डर हैं
कहीं ऐसा न हो
जख्म नासूर हो जाए
मेरे अंदर का प्रेम
वो मासूम बच्चा
कहीं तुम्हारे इंतजार में
तुम्हारी दहलीज पर
दम न तोड़ दे
और सारी दुनियां से 
किसी नाराज बच्चे सा
मुंह मोड़ ले...!

©DrGovinda Dhurve #प्रेम #Nojoto #Hindinojoto Swarup Naveen Dongre Khamosh