Nojoto: Largest Storytelling Platform
drgovindadhurve3521
  • 1Stories
  • 855Followers
  • 2.5KLove
    181Views

DrGovinda Dhurve

जिन्दगी के सफर में,मैं मुसाफ़िर आवारा हूं। #Veterinarian 🐕👨🏼‍⚕️

  • Popular
  • Latest
  • Video
0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

स्मृति शेष हैं..
कोई कहीं मुझमें शेष हैं
मैं वहीं जो मुझमें शेष हैं..!

©DrGovinda Dhurve स्मृति शेष हैं..!
#fatherandson

स्मृति शेष हैं..! #fatherandson #लव

0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

फलक पर चांद हैं 
और जमीं पर तुम
कशमश में हूं
तुम्हें देखूं कि आसमां पर चांद ..!

©DrGovinda Dhurve
  #Moon_&_You #Photography
0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

कभी मिलो तो देखना तुम
गौर से मेरी आंखों में
तुमसे मिलने की तड़प
तुमसे कुछ कहने की कसक
और अंत में देखना
मेरा इंतजार तुम्हारे लिए
और फिर मिलना तुम मुझसे
जब तुम पढ़ लो
मेरी तन्हाई और 
मेरी खामोशी और
मेरी उदासियो को
वादा हैं हम तुम्हे 
अंत तक भाएंगे
तुम पढ़ना 
कभी मेरी आंखों को..!

©DrGovinda Dhurve #कभी_मिलों_तो..
0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

मुझे मेरी उलझनों में उलझने दो
गर सब ठीक रहा तो
सुलझा लूंगा नहीं तो उलझा दूंगा
की उलझने भी उलझेंगी उलझनों में
और मैं मस्त जीऊंगा
दुनियां में बेफिक्र आजाद
की अब कोई उलझन नहीं
अब कोई खुशी कैद नहीं..!

©DrGovinda Dhurve #उलझन #Hindinojoto
0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

तुम ऐसे भी जी रही हो
तुम वैसे भी जी रही थी
फिर तुमने क्यों कहां था
तुम जी नहीं सकती
मेरे बिन..
तुमने कहा था
हर लम्हा अधूरा हैं
हर खुशी अधूरी हैं
तुम अधूरी हों
मेरे बिन..
लेकिन तुमने क्यों कहां था?
तुम जी नहीं सकती
मेरे बिन..
क्या वो हर बात झूठी थी?
या फिर तुमने जीना सीख लिया
मेरे बिन..!
तुमने जीना सीख लिया
मेरे बिन..!

©DrGovinda Dhurve #मेरे_बिन #नोजोटो_हिंदी 
#apart  indira  Naveen Dongre Khamosh Swarup
0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

ये जो तुम 
मेरा प्रेम अस्वीकार करती हों
मुझसे मोहब्बत नहीं है
हर बार कहती हो
ये जख्मी करता हैं
मेरे अंदर के प्रेम को
मेरे अंदर के बच्चें को
मुझे डर हैं
कहीं ऐसा न हो
जख्म नासूर हो जाए
मेरे अंदर का प्रेम
वो मासूम बच्चा
कहीं तुम्हारे इंतजार में
तुम्हारी दहलीज पर
दम न तोड़ दे
और सारी दुनियां से 
किसी नाराज बच्चे सा
मुंह मोड़ ले...!

©DrGovinda Dhurve #प्रेम #Nojoto #Hindinojoto Swarup Naveen Dongre Khamosh

#प्रेम #hindinojoto Swarup Naveen Dongre Khamosh #कविता

0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

मोहब्बत के दीवानों ने
घर जला दिया
की इसमें अब मोहब्बत नहीं हैं
मैं लौटा था मोहब्बत लेकर
अब मेरा कोई घर नहीं हैं..!
✍🏼 डॉ गोविन्दा धुर्वे

©DrGovinda Dhurve #mohbbat #Love
0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

इश्क़ की इबादत तो हम भी कर लेते
पर हमे इश्क़ का कोई खुदा नहीं मिला..!

©DrGovinda Dhurve #इश्क़ #nojoto #nojotohindi #love
0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

मैं और मेरा दिल
दोनो तन्हा और आवारा हैं
पूछते हैं पता कहां जाना हैं
न इधर जाना हैं
न उधर जाना हैं
बस यूंही किधर जाना हैं
कभी मंजिल मिले
तो बस रुक जाना हैं
अभी तो बस यूंही चले जाना हैं।

©DrGovinda Dhurve #मैं_और_मेरा_दिल
#alone #Safar #Nojoto 

#Bicycle
0da66d13c722fb9d53e18857dbb98776

DrGovinda Dhurve

मोहब्बत जाया होती हैं
हो जाने दो
ये संभलती कहां हैं
आज यहां लुटा हैं
कल कहीं और लुटेगा
जितना समेटना हैं समेट लो
कल तुम्हे फिर बिखर जाना हैं
मेरी बात मानो तुम ये शहर छोड़ दो
यहां मेरी तरह आशिक और भी रहते हैं..!

©DrGovinda Dhurve #मोहब्बत #Rose #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile