छोटी सी ज़िन्दगी में बहुत कुछ सिखा दिया इस दुनिया ने.. अपना काम निकलवाने के लिए लोग तुझे राजा बना देंगे.. और जब तुझे पड़ेगी जरूरत तो फकीरी दिखा देंगे। ----------अरे अरे आप क्यों नाराज होते हो---------- अजी साहब मानता हूं हर कोई एक जैसा नहीं होता... आप जैसा मित्र हर किसी के नसीब में नहीं होता। जान हाजिर है मेरे यार जब तू चाहे... ये गंवारा नहीं कि इस यारी के बीच और कोई आए। #friendship #life #love #inspiration #shayari #poetry #geetesh #halo_streak