Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक छोटे-से चक्रव्यूह का गुप्त राज ****************

एक छोटे-से चक्रव्यूह का गुप्त राज
********************************
इन्सान खुद ही अपने चक्रव्यूह में फंस जाता है।
 जानिए सामने वाले इन्सान के परिचय का फल?
आज जिस इन्सान पर उद्धार है।
कल और परसों इसी इन्सान पर उदार होगा।
जल्दी ही उसी इन्सान कि उधार भी होगा।
फिर एक दिन वही इंसान उदारता का विराट रूप भी होगा।
जल्दी ही एक उदारीकरण स्वरूप इन्सान से परिचय होगा।
इसी इन्सान पर ही समस्त जगत में,
 मेरे-तेरै सांसों का ही एक उदाहरण स्वरूप विराट रूप होगा।
यही आजकल की अन्धविश्वासी इन्सानियत से
 एक उदार, उदारता व उद्धार के पवित्र उदारीकरण
स्वत्व उदाहरण को ना समझने से ,
 एक छोटी सी उधार में ही निपटा जातें हैं/
पल्ला झाड़ लेते हैं वही इंसान।
 लोगों की लेन- देन की मुल जड़ तो,
एक उद्धार से उदार का चेहरा ही होता है।
वैसे एक कालिख की पहचान 
तो जगत को उधार ली हुईं ,उन पलों की विशेष, 
एक पहचान स्वरूप विश्वास प्रमाण का परिणाम ही है।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#Bewafa .
#New 
#BehtiHawaa  poonam atrey BG Learning Hub gungun gusain -hardik Mahajan sana.......  sana....... Jack Dawson ___Sukoon (official) Mamta Verma Mohammed Jakir S.k  प्रशांत की डायरी Mohitrock f44 सनातनी (वीर) ख़्वाबों की दुनिया  M@nsi Bisht zuber225 (official) Mamta Verma  SHAYAR ANHAR सनातनी (वीर) अदनासा- R K Mishra " सूर्य "  Poonam Suyal ___सनातनी___योद्धा ........(विद्रोही जी)........!!! kumarउमेश Asif Hindustani Official अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे)  Balwinder Pal #शुन्य राणा @_सुहाना सफर_@ (Mukesh) RJ09 Amit Bharti Shrivastav Aदिtya lयस्य न कश्चित्  anshu Yadav Anshu writer पथिक.. savita Bajolia n,,k,,mishra stylish  ram singh yadav