Nojoto: Largest Storytelling Platform

जरा मेरे जज्बातों को समझते जरा फुर्सत लगा कर मुझसे

जरा मेरे जज्बातों को समझते
जरा फुर्सत लगा कर मुझसे बात करते
किसी भी गम में रहूं याद सिर्फ तुम्हें ही करता हूँ
तुम भी मुझ पर ज्यादा नहीं कम से कम थोड़ा ही मरते

हमारे दर्द को अपना दर्द न समझती तूँ
हमारे घाव को मरहम न भरती तूँ
ठीक है आज मुझे जो तकलीफ हुई है तेरी दी हुई है
कास मैं अपना रास्ता बदल लेता बहुत 
फिर क्या पता बहुत तड़पती तूँ


अरे सूरत देख कर प्यार नहीं किया तुझे
तेरे भोलेपन से प्यार किया तुझे
आदत बनी तूँ मेरी इस कदर  की 
मैं अपना ध्यान कम, पर सारा ध्यान दिया तुझे


देखकर तुझे जरा भी तरस नहीं आता
तेरा काला चेहरा सच कहूँ अब नहीं भाता
बहुत प्यार था तुझसे कभी मुझे पर क्या करूँ
किया धोखा जो तूने मेरे साथ एक पल भी भुलाया नहीं जाता

©Aarav shayari
  #SAD #Hindi #Shayari #badlove  Priyanka Modi Pooja Udeshi Srk writes Nipendar Sharma Yogita Agarwal