Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक- अब जी हुजूरी हम करते नहीं ----------

White शीर्षक- अब जी हुजूरी हम करते नहीं
-------------------------------------------------------------------
अब जी हुजूरी हम करते नहीं।
कोई मजबूरी अब हमारी नहीं।।
चाहे कोई माने गुरुर यह हमारा।
 कमजोरी कोई अब हमारी नहीं।।
अब जी हुजूरी हम ----------------------।।

आये नहीं वो तब हमसे मिलने।
स्वागत उनका था जब इस दर पे।।
बेताब है अब वो मिलने को हमसे।
ख्वाहिश मगर अब हमारी नहीं।।
अब जी हुजूरी हम ----------------------।।

गर्दिश के दिन थे जब कल हमारे।
मना कर दिया हमको देने को पनाह।।
करते हैं तारीफ अब वो हमारी।
रौनक कम अब जो हमारी नहीं।
अब जी हुजूरी हम ----------------------।।

उन्होंने लिया बहुत मजा कल हमारा।
उड़ाया मजाक बहुत हमारी गरीबी का।।
बताते हैं हमको, अब वो अपना।
मोहब्बत उनसे हम हमारी नहीं।।
अब जी हुजूरी हम ----------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गज़ल
White शीर्षक- अब जी हुजूरी हम करते नहीं
-------------------------------------------------------------------
अब जी हुजूरी हम करते नहीं।
कोई मजबूरी अब हमारी नहीं।।
चाहे कोई माने गुरुर यह हमारा।
 कमजोरी कोई अब हमारी नहीं।।
अब जी हुजूरी हम ----------------------।।

आये नहीं वो तब हमसे मिलने।
स्वागत उनका था जब इस दर पे।।
बेताब है अब वो मिलने को हमसे।
ख्वाहिश मगर अब हमारी नहीं।।
अब जी हुजूरी हम ----------------------।।

गर्दिश के दिन थे जब कल हमारे।
मना कर दिया हमको देने को पनाह।।
करते हैं तारीफ अब वो हमारी।
रौनक कम अब जो हमारी नहीं।
अब जी हुजूरी हम ----------------------।।

उन्होंने लिया बहुत मजा कल हमारा।
उड़ाया मजाक बहुत हमारी गरीबी का।।
बताते हैं हमको, अब वो अपना।
मोहब्बत उनसे हम हमारी नहीं।।
अब जी हुजूरी हम ----------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गज़ल