Nojoto: Largest Storytelling Platform

लहराएगा, केसरिया, मशालें जल उठी है,सनातन संस्क



लहराएगा,

केसरिया,

मशालें जल उठी है,सनातन संस्कृति की, आग धधक उठी है, ज्योतिपुंज, बनकर चित्तकार कर गूंज उठी है भरतवंशियों की गाथा, जाग उठी ही रघुवंशियों की धरा, ज्वाल बनकर श्रीकृष्ण और श्री राम की अवधारणा से पटा होगा भूत, वर्तमान और भविष्य, सृष्टि के पास नहीं कोई दूजा विकल्प, जो रचा है, रचयिता ने, वहीं शाश्वत अटल सत्य, सत्यमेव जयते "सनातन धर्म ही परंपरा का आधार है, हिन्दु और बौद्ध इसी का दर्शन मात्र है सरल, सुगम संगीत की तरह बजती सुबह शाम है मंदिर की पवित्र घंटियों की निना



मां गंगे तेरे चरणों में मेरे निर्मल मन का प्रवेश

कोटि-कोटि प्रणाम तेरे विराट स्वरूप को,

मन पावन पावन हो गया मात्र स्मरण से मी. कैसी लहर है लहराई माँ तेरे आंचल के ऊपर से फिसलती

हुई

चमकती हुई लहरदार बलखाती हुई।

अंगड़ाइयां लेती हुई कुछ तरंगें संगीत की गुनगुनाती हुई

माँ गर्गे तेरा

आसरा है

तेरे चरणों में मेरे मन का निर्मल प्रवेश

होकर भाव विभोर भीगे चक्षु के कोर

माँ गंगे तेरी लहर जब अठखेलियां खेलती है

मन को ही नहीं तन में स्फूर्ति जगाती है।

हवा के संग जब तरंगें गुनगुनाती है दिल को दीवाना करती हैं

उमंग भरी शरारत को ही भरमाती हैं।

तेरी इक बूंद ही अमृत है वर्षा का पानी है

नभ को भी तेरा ही ऋण चुकाना है

तेरे ही हृदय से ये पानी चुराता है

जहां माँ गंगे तू नहीं वहां ये बूंदें तेरी ही बरसाता है।

लाजवाब है महादेव की माया जिसकी जटाओं में है अविरल तेरी धारा

है माँ गंगे भवानी नमामि नमामि।

तेरे बिना सब है सूना

धरती हो या गगन का कोई कोना ।

हे गंगे भवानी तेरे चरणों में मेरे मन का निर्मल प्रवेश मन कहता है नमामि नमामि।

तेरी गोद को साफ सुथरा रखूं.

पावन और पवित्र विचार करू

लहराती तेरे आंचल की धारा से नित में तेरा दर्शन करू,

अहो भाग्य मेरे कि मेरा शहर तेरे किनारे बसा

हरियाली का दामन तुझसे ही आबाद बसा। है कसम तेरे आंचल के कोर की स्वच्छता रहेगी चहुंओर साहिलों की

हर हर गंगे नमामि गंगे

यही उदघोष यही लक्ष्य की गूंज गूंजेगी हवाओं में दशों दिशाओं में

बलखाती लहराती पावन तरंगें

हिलोर लेती ये गंगा का पानी याद दिलाती हमें जीवन के सत्य

जीवन में सुख दुख है बहता पानी

हे गंगे तेरे चरणों में मेरे निर्मल मन का प्रवेश

गाता है रोम रोम हे गंगे भवानी नमामि नमामि।।

©Aditi Chouhan
  मशालें।
aditichouhan2122

Aditi Chouhan

New Creator
streak icon2

मशालें। #समाज

106 Views