Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने पहचाने लोग भी यहाँ सामने से गुज़र जाया करते

जाने  पहचाने  लोग भी यहाँ सामने से गुज़र जाया करते हैं ऐसे,
इस दुनिया में एक  दूसरे से कभी,  मुलाकात हुई ही न हो  जैसे, 
मतलबी दुनिया के  मतलबी लोग,मतलब से ही निभाते हैं रिश्ते,
ऐसी मतलबपरस्त दुनिया से, अपनेपन की उम्मीद रखे भी कैसे।

जहांँ दौलत उसी के पीछे दुनिया, स्वार्थ हो गया आचार व्यवहार, 
दौलत की  खातिर तो, अपने ही अपनों का यहाँ करते तिरस्कार,
बिखरती जा रही है दिन प्रतिदिन, मानवीय संवेदनाओं की माला,
क्रोध,लालच और नफ़रत की धुंध में, कहीं छिपता जा रहा प्यार।

©Mili Saha #WorldAsteroidDay 
#nojotopoetry 
#Poetry 
#Trending 
#sahamili 
#poem 
#selfish 
#Life