Nojoto: Largest Storytelling Platform

अतीत के संकेरे गलियारों में ना मालूम क्यों अक्सर

अतीत के संकेरे गलियारों में 
ना मालूम क्यों अक्सर
 चहल पहल रहती है 
बाहर की चकाचौंध 
और भागमभाग बस 
एक दायरे तक 
वक़्त कैसे रुठता है 
लौटना कभी उल्टे पैर 
सांसो की डोर से लटककर 
झांकना
तन्हाई के सिवा कुछ भी
नही मिलेगा
 मुस्कुराते चेहरे भी 
मायूस लगेगें 
 दर्द का वो कोना भले 
आज खंडहर हो चुका है 
जख़्म यादों में अब भी हरे हैं 
पिघलता तो अक्सर है 
चांद भी रह-रहकर 
शायद तुम्हें 
पूर्णमासी के बाद ना दिखता हो 
गुम नहीं होता है एहसास
उसका यूं तसव्वुर में 
चाहो तो
किसी भी सितारे से 
पूछ लो... 
रातों का भी अपना मजा है 
दिन में साथ होकर भी
 रातों को उलाहने देती है 
ये ज़िंदगी हमसाया है तो 
फिर क्यों साथ छोड़ देती है!

©kumar ramesh rahi #जिंदगी #अतीत #भागमभाग #वक़्त #दर्द #ज़ख्म #यादों  #एहसास 
#kumarrameshrahi

#Walk
अतीत के संकेरे गलियारों में 
ना मालूम क्यों अक्सर
 चहल पहल रहती है 
बाहर की चकाचौंध 
और भागमभाग बस 
एक दायरे तक 
वक़्त कैसे रुठता है 
लौटना कभी उल्टे पैर 
सांसो की डोर से लटककर 
झांकना
तन्हाई के सिवा कुछ भी
नही मिलेगा
 मुस्कुराते चेहरे भी 
मायूस लगेगें 
 दर्द का वो कोना भले 
आज खंडहर हो चुका है 
जख़्म यादों में अब भी हरे हैं 
पिघलता तो अक्सर है 
चांद भी रह-रहकर 
शायद तुम्हें 
पूर्णमासी के बाद ना दिखता हो 
गुम नहीं होता है एहसास
उसका यूं तसव्वुर में 
चाहो तो
किसी भी सितारे से 
पूछ लो... 
रातों का भी अपना मजा है 
दिन में साथ होकर भी
 रातों को उलाहने देती है 
ये ज़िंदगी हमसाया है तो 
फिर क्यों साथ छोड़ देती है!

©kumar ramesh rahi #जिंदगी #अतीत #भागमभाग #वक़्त #दर्द #ज़ख्म #यादों  #एहसास 
#kumarrameshrahi

#Walk