Find the Best अतीत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअतीत का अर्थ हिंदी में, के अतीत का मतलब, के अतीत का विलोम, अतीत की यादें शायरी, अतीत की,
Anuradha T Gautam 6280
कभी भी अपने #अतीत के कैदी मत बनो ये सिर्फ एक सबक था उम्र कैद की सजा नहीं..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ 💚💚💚✓💚💚💚
read moreBalwant Mehta
हमारा अतीत का अब चिंतन छोड़ें जीवन में चिंता के विषय नहीं है थोड़े। ©Balwant Mehta #अतीत
Mansha Sharma
🍁 मन के भाव 🍁 अतीत हमने माना की अतीत का कोई भविष्य नही तो फिर क्यों वर्तमान अतीत के बीते लम्हे याद कराये गलत फैसले सदा रिश्तो मे फासले करवाये अगर रिश्तो मे फासले आये तुम कहते हो उसने रिश्ता तोड़ा तो ये उसका था अहम तुम अभी तक उस रिश्ते से बंधे हो यह तुम्हारा है वहम जो तुमसे रिश्ता तोड़े तो तुम भी उसे उसके फैसले को वक्त पर दो छोड़ अतीत को छोड़ो वर्तमान की तरफ मुख लो मोड़ वक्त के साथ निकलेगा कोई तोड़ यह जिन्दगी की कोई रेस नही जो तुम दोनो मे रिश्ते तोड़ने की लगी है होड़ दुनिया मे तुम एक अकेले नही तुम जैसे है लाख करोड़ जिन्दगी मे वक्त के साथ लगाओ तुम दौड़ वो तुम्हारे नसीब तुम्हारी जिन्दगी मे हो यह भी कोई जरुरी नही ना जाने जिन्दगी और नसीब कब बदल जाये हम किसी की मनशा कैसे जान पाये माना कि यादे एक उम्र तक पीछा नही छोड़ती पर जो पीछे छूट गया हो उस अतीत का कोई भविष्य भी तो नही स्वरचित_सुरमन_✍️_ ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #अतीत #nojato
Dr. H(s)uman , Homoeopath
bench किसी का नफ़रत बनने से अच्छा है उसका अच्छा करके उसके जीवन से दूर चले जाओ बाकी ऊपर वाला सब संभाल लेगा ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #अतीत
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 अतीत अतीत के बारे मे ज्यादा मत सोचिए मनशा यही आपने मन मे शांति को खोजिए खुद को तन्हा मत रहने दो जो कहना है उसे लिखे या बोलिए भूल जाओ सब कुछ जितना रोना था रो लिए ये सोशल मीडिया की दुनिया भी है खूब सोशल मीडिया पर बदलते रहते सबके स्वरूप जितना मर्जी इनसे बाते करो भरपूर जब एक बार सोशल मीडिया कि रंग चढ़ जायेगा तुम सबसे ना रह पाओगे दूर तुम भूल जाओगे अपना अतीत ये सोशल मीडिया बनेगा तुम्हारा मीत तुम्हारे गमो की इस दुनिया के बहार भी है एक दुनिया तुम ना रहो गमगीन सोशल मीडिया की दुनिया है बहुत ही रंगीन सिर्फ तुम्हारी एक उंगली की है देर सोशल मीडिया पर रिश्ते बनेगे ढेर बस इसमे रम जाओ अपने गम और अतित को भूलाओ स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #अतीत #Missing #nojatohindi
#मन के भाव #सांवरे की मनशा सुरमन_✍️ #अतीत #Missing #nojatohindi
read moreAurangzeb Khan
ये वही मिट्टी का कच्चा मकान है जहां पर एक उम्र गुजार दी हमने आज उस मकान के खंडहर भी नहीं है जहां पर एक रात का बसेरा हो जाए रात कट जाए पुरानी यादों को सजाने में और फिर एक खूबसूरत सा सवेरा हो जाए ©Aurangzeb Khan #यादें-#अतीत-#की
कपिल
हम मिले - बिछड़े वो यादें जेहन में बेनजीर जिंदा है। कबूल ली मैने तन्हाई तेरी बेवफाई के बदले, सुन अभी मेरा ज़मीर जिंदा है।। ©कपिल #अतीत
rajeshwari Thakur
ये यादें भी, कितनी जिद्दी होती हैं ना। चली आती हैं वक्त बे वक्त कभी हंसाने तो कभी रुलाने, कभी सताने तो कभी मनाने गुजरे लम्हात को भले ही खो दिए हमने, पर उसकी तस्वीर नही वो तो चली आती हैं अक्सर, हमारे करीब में, हमारे मर्म बनकर ©rajeshwari Thakur #umeedein #अतीत
Explorer
वो भी क्या दिन थे वो हसीं शाम थी मैं था और तुम थे तुम्हें जाने की जिद्द थी और हम रोके जा रहे थे जाने किसके डर से तुम सिमटे जा रहे थे हमने समझाया बहुत पर तुम नासमझ हुए जा रहे थे अब तो अतीत हुआ पड़ा है सब जाने किस किताब के पन्नो में लिखा पड़ा है अब तो याद करता हूं उन बातों को जो बीत गए याद बनकर बीते उन यादों को बहोत याद आते हो तुम यादों के साथ बस तुम नही आते ©Explorer #Hindidiwas यादें #यादें #अतीत #तुम #मैं #हमारी