Nojoto: Largest Storytelling Platform

- मुक्तक - --------------------------------------

- मुक्तक - 
-------------------------------------------
1-
राजनीति करने लगी, नफरत का व्यापार।
शांति और सदभाव की, नहीं उसे दरकार।
जाति धर्म के  नाम पर, नेता  डालें   फूट।
सबकी चाहत है यही, उनकी हो  सरकार।।
2-
मणिपुर में लूटी गयी, नारी की  फिर लाज।
जिस पर शर्मिंदा हुआ, सारा मनुज समाज।
इस पर चर्चा  के  लिए, संसद  में  गतिरोध।
नेता  आते   हैं  नहीं,  राजनीति  से  बाज।
- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava #Agnipath
- मुक्तक - 
-------------------------------------------
1-
राजनीति करने लगी, नफरत का व्यापार।
शांति और सदभाव की, नहीं उसे दरकार।
जाति धर्म के  नाम पर, नेता  डालें   फूट।
सबकी चाहत है यही, उनकी हो  सरकार।।
2-
मणिपुर में लूटी गयी, नारी की  फिर लाज।
जिस पर शर्मिंदा हुआ, सारा मनुज समाज।
इस पर चर्चा  के  लिए, संसद  में  गतिरोध।
नेता  आते   हैं  नहीं,  राजनीति  से  बाज।
- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava #Agnipath