ये दिन तुम्हारा आता है जो, चेहरे पे मुस्कान ले आता है वो।। ख़ुदा की नेमत ही है पल वो,, हँसना तुम्हे सिखाता है जो।। मॉम- डैड की लाडो छोटी, होना चाहो तुम थोड़ी मोटी।। भाई तुम्हारा ऋतुओं सा प्यारा,, तुम्हे चिढ़ाता- मनाता है जो।। अंजुम सी प्यारी दी तुम्हारी, जीजू खिलाड़ी हीरो हैं।। दी अनु तुम्हारी नॉटी सी,, पारा चढ़ाती तुम्हारा है जो।। ख़्वाब हैं नन्ही चिड़ियों से,, महल तुम्हारे गुड़ियों से।। ख़ुशियों के चाँद-सितारे हों,, जब जन्म के दिन तुम्हारे हों।। दोस्तों के बीच तुम्हारा जाना,, खुशियाँ का साथ मे ,फ़िर से आना।। तुम साईं भक्त बड़ी प्यारी हो,, साईं शरण मे ख़ुशियाँ तुम्हारी हों।। और जन्मदिन के इस मौसम में,, साईं कृपा भी सारी तुम्हारी हो।।। ©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】 #happy_b'day_Aana #spark