Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जन्नत का तो पता नहीं पर ज़िंदगी जहन्नुम से

White जन्नत का तो पता नहीं पर 
ज़िंदगी जहन्नुम से कम तो नहीं, 
हर तरफ आग का एक दरिया है, 
बादलों से घिरा आसमां है 
ये कौनसी आंधी है, ये कौन सा तूफान है? 
हर तरफ बस घना अंधेरा है 
उम्मीद पे दुनियां कायम है 
पर उम्मीद का हौसला भी तो अब कम है 
वक्त इक सा रहता नहीं पर बदलने पर भी
हालात नहीं बदले बस यही इक ग़म है 
@deepalidp

©Deepali dp
  #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #Dilkibaatein