Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहते हैं की समय आगे बढ़ता रहता है गिनतियों में सा

कहते हैं की समय आगे बढ़ता रहता है 
गिनतियों में साल बढ़ते और बदलते जाते हैं
बहुत कुछ बदलता जाता है समय की दौड़ में 
और बहुत कुछ हम पीछे छोड़ जाते हैं 
लेकिन तारीख
 तारीख फिर फिर कर वापस लौट कर आती है
कितना कुछ बदल सा जाता है सिर्फ रुपहले परदे पर 
तारीख के बदलते ही 
और गिनतियों में ही सही
वापस लौटते ही इस तारीख में
 हम उन तमाम पीछे छूट चुकी चीजों को
फिर से यादों में जीने लगते हैं 
और रोक लेते हैं वक्त को कुछ पल के लिए
खुद में उन गुजरे हुए मंजरों के साथ 
और फिर एक अनजाना सा चिरपरिचित  भी 
संवाद उठता है हियतल में
क्यू हुआ था ये सब .....?
क्यूं छोड़ आया था सब ?
क्यूं मैं बह चला धार में बिन पतवार के?

हम्म्म समय की चाल में......
गिनतियों में लौटती तारीख में.....

©Shivam Verma back on the date 
29/06
कहते हैं की समय आगे बढ़ता रहता है 
गिनतियों में साल बढ़ते और बदलते जाते हैं
बहुत कुछ बदलता जाता है समय की दौड़ में 
और बहुत कुछ हम पीछे छोड़ जाते हैं 
लेकिन तारीख
 तारीख फिर फिर कर वापस लौट कर आती है
कितना कुछ बदल सा जाता है सिर्फ रुपहले परदे पर 
तारीख के बदलते ही 
और गिनतियों में ही सही
वापस लौटते ही इस तारीख में
 हम उन तमाम पीछे छूट चुकी चीजों को
फिर से यादों में जीने लगते हैं 
और रोक लेते हैं वक्त को कुछ पल के लिए
खुद में उन गुजरे हुए मंजरों के साथ 
और फिर एक अनजाना सा चिरपरिचित  भी 
संवाद उठता है हियतल में
क्यू हुआ था ये सब .....?
क्यूं छोड़ आया था सब ?
क्यूं मैं बह चला धार में बिन पतवार के?

हम्म्म समय की चाल में......
गिनतियों में लौटती तारीख में.....

©Shivam Verma back on the date 
29/06
shivamverma2677

Shivam Verma

New Creator