Nojoto: Largest Storytelling Platform

उठ यूं उदास न बैठ, हारना कोई विकल्प नही जीतने का ह

उठ यूं उदास न बैठ,
हारना कोई विकल्प नही जीतने का
हारने से कुछ सीख ,पर आगे बड़
तेरे कदम जब तक तेरे साथ हैं
तरक्की के रास्ते तेरे पास हैं..
माना की तु आज असफल है,
तो इसमे डरने कि क्या बात है
यही से तुझे सफलता के दरवाजे मिलेगे
हारना जीतना तो लगा रहता है,
बस धेर्य रख अपने आप पर,अपने कर्म पर
खुदा गवाह है मेहनत करने वाला कभी हारता नही..
और आलसी आदमी कभी जीतता नही..!!

©Shreehari Adhikari369
  #उठ और आगे बड़
shreehariadhikar2146

HARSHIT369

New Creator

#उठ और आगे बड़ #प्रेरक

72 Views