Find the Best उठ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउठता है, उठती है, उठानी है, उठने का, उठली का,
deepmala kumari
White यादें नहीं बिछड़ते बस लोग बिछड़ जाती हैं ©deepmala kumari #good_night #उठ#
HARSHIT369
उठ यूं उदास न बैठ, हारना कोई विकल्प नही जीतने का हारने से कुछ सीख ,पर आगे बड़ तेरे कदम जब तक तेरे साथ हैं तरक्की के रास्ते तेरे पास हैं.. माना की तु आज असफल है, तो इसमे डरने कि क्या बात है यही से तुझे सफलता के दरवाजे मिलेगे हारना जीतना तो लगा रहता है, बस धेर्य रख अपने आप पर,अपने कर्म पर खुदा गवाह है मेहनत करने वाला कभी हारता नही.. और आलसी आदमी कभी जीतता नही..!! ©Shreehari Adhikari369 #उठ और आगे बड़
#उठ और आगे बड़
read moreMamta kumari
सुबह सुबह का सुन्दर वेला देखो गंगा किनारे लगते मेला पक्षियों के चह चहाहट शोर मजाते मुर्गा मुर्गी कुकरू कु के शोर सुनाते हुआ सबेरा जग जाओ सब नन्हे मुन्ने मिल याद करो रब आलस्य को हटाओ ना दादी के पास आओ ना कितना तुम सोते रहोगे वक्त अनमोल खोते रहेंगे। अब तो उठ जाओ दादी के पास आओ । ©Mamta kumari #उठ जाओ ना।
#उठ जाओ ना।
read moreSnehi Uks
उठ दोस्त तू हताश Q है .. ज़िंदगी से बिल्कुल ऊब 🙄गया हो जैसे ... नज़र तो उठा और मुस्कुरा😊 के देख... सिर्फ तेरी खातिर🤦चाँद पेड़ पर उग😍 गया हो जैसे🌹 ©Snehi Uks #चाँद #दोस्त #हताश #उठ #जेसे
Neeraj Neel
Alone एक और दिन बीत गया एक और रात रूठ गई हम कसम खाते रहे बदलने की कमबखत आधी उम्र ही बीत गई। अफसोस है मैं रुकता क्यों नहीं आवाज सुनकर भी मुड़ता क्यों नहीं। यह जीद अकड़ मैं कब तक ढोऊगा यह समय निकल गया फिर अंधेरे में रोऊगा। याद रख वह किसी को जीने से रोकता नहीं समय निकल गया फिर मौसम की तरह लौटता नहीं। अभी तो जिंदगी के हर जाम में मजा आएगा। जो जिंदगी की शाम हुई फिर धुंधला ही नजर आएगा। उठ और मजबूत वादा कर सपनों से निकल और हकीकत का इरादा कर अब जिंदगी को यूं ना जाया कर। नीरज नील ्््् #उठ और मजबूत इरादे कर।
#उठ और मजबूत इरादे कर।
read moreMahendra Banshi Meghwanshi
पत्नी की शादी मेरे घर वालों ने एक योजना बनाई मेरी होने वाली पत्नी की शादी रचाई बात ये नहीं कि उसकी शादी होने वाली थी पर इन सब में बलि तो मेरी ही चढ़ने वाली थी मेरे मन में सन्नाटे ने पाँव पसारा था क्यों कि होने वाला मेरा खसारा था अब पलंग के दोनों तरफ से उतरना होगा बंद और पता नहीं जिंदगी में कितनी होगी जंग मेरे मन में विचारों का अनोखा विहंगम था पता नहीं होने वाला कौनसा संगम था रातों को उठ - उठ कर मैं था रोता खास अटल जी कि तरह मैं भी कुँवारा ही होता महेंद्र बंशी मेघवंशी #MeraShehar Mamta Kumari Shruti Jaiswal Mukesh Kumar Lipika Jain
#MeraShehar Mamta Kumari Shruti Jaiswal Mukesh Kumar Lipika Jain
read moreMangesh Dongre (Prem)
Story No.: 01 Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu
सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu
read more