इश्क के फैसले चौरहों पर नहीं लिए जाते जहाँ बिखरी हों खुशियाँ कदमो में तुम्हारे लेना वहां जहां बस इंतेजार में हो राह भी चलने को तुम्हारे "दिल हर वक़्त किसी चौराहे पर खड़ा है" चौराहा जहां एक जगह से चार चार रास्ते निकलते हैं। हम हर वक़्त चौराहे पर पाए जाते हैं। दिल को एक ही वक़्त में फ़ैसला करना होता है कि किधर जाना है। Collab करें YQ Bhaijan के साथ। #dilchaurahepar #yqbhaijan #yqbaba #yqdidi