जीत पर झूमें थे शान से तो हार पर साथ कैसे छोड दे, हार से निराशा केसी, क्यों हम खुशियों को गम की गली में मोड़ दे,, क्यों कोसे इसे यह वही भारतीय टीम है जो अपने खेल से विश्व भर के भारतीयों से दिल से दिल का रिश्ता जोड़ दे,, सूर्य आज़ का अस्त हुआ है कल के उदय के लिए,, निराशा को आशा की एक नई भोर दे,, भारतीय टीम तुम पर गर्व है, जीत पर झूमें, तो फ़र्ज है हमारा हार पर साथ भी तुम्हारा जी तोड़ दे,,,, ✍️नितिन कुवादे❣️ . . . . . . ©Nitin Kuvade #BatBall