Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीत पर झूमें थे शान से तो हार पर साथ कैसे छोड दे,

जीत पर झूमें थे शान से
तो हार पर
साथ कैसे छोड दे,
हार से निराशा केसी,
क्यों हम खुशियों को
गम की गली में मोड़ दे,,
क्यों कोसे इसे यह वही
भारतीय टीम है
जो अपने खेल से
विश्व भर के भारतीयों से
दिल से दिल का
रिश्ता जोड़ दे,,
सूर्य आज़ का अस्त हुआ है
कल के उदय के लिए,,
निराशा को आशा की
एक नई भोर दे,,
भारतीय टीम तुम पर गर्व है,
जीत पर झूमें, तो फ़र्ज है
हमारा हार पर साथ भी
तुम्हारा जी तोड़ दे,,,,
✍️नितिन कुवादे❣️
.
.
.
.
.
.

©Nitin Kuvade #BatBall
जीत पर झूमें थे शान से
तो हार पर
साथ कैसे छोड दे,
हार से निराशा केसी,
क्यों हम खुशियों को
गम की गली में मोड़ दे,,
क्यों कोसे इसे यह वही
भारतीय टीम है
जो अपने खेल से
विश्व भर के भारतीयों से
दिल से दिल का
रिश्ता जोड़ दे,,
सूर्य आज़ का अस्त हुआ है
कल के उदय के लिए,,
निराशा को आशा की
एक नई भोर दे,,
भारतीय टीम तुम पर गर्व है,
जीत पर झूमें, तो फ़र्ज है
हमारा हार पर साथ भी
तुम्हारा जी तोड़ दे,,,,
✍️नितिन कुवादे❣️
.
.
.
.
.
.

©Nitin Kuvade #BatBall
nitinkuvade7216

Nitin Kuvade

New Creator