अश्कों में तेरी याद थी, आंखों में बिन मौसम बरसात थी, कल मेरी सांसों की सिसकियों में तेरी पुकार थी, यारा तुझमें कुछ तो खास बात थी।। उन पलों को हम चाहे जितना भी याद कर लें, दुआओं के पिटारे को खुदा के नाम कर दे, फर्ज वो खुशियां बाटने की निभा गया अपना, रुला गया वो दी हुई यादों से अपनी, यारा तुझमें कुछ तो खास बात थी।। वो जमाना थम गया जिसको एक पल की भी फुर्सत न थी, हाथ छोड़ हम सबका चला गया वो जिसकी मुस्कान की हम सबको आदत थी, दुबारा नहीं दिखेगा वो चेहरा हमारे बीच, मगर याद बनाकर दिलों में जिंदा रखेंगे उसको, प्यारा था और रहेगा तू हम सबका ज़िंदगी तेरी व्यर्थ न थी, क्योंकि यारा तुझमें कुछ तो खास बात थी।। #missing #abhay #memories 😢😢