Nojoto: Largest Storytelling Platform

उदास शामें दिल में अभी एक शौर बपा है कुछ मुझ में

उदास शामें 
दिल में अभी एक शौर बपा है
कुछ मुझ में उलझा हुआ है
आईने से मुझे यूँ कौन घूरता है
जाने कौन सा शख्स मेरी रूह में पोशिदा है
कभी साद है आज कल बे आवाज़ है
कभी संजीदा कभी रंजीदा है
रात के गहरे सन्नाटे में कुछ कहता है
दिल की लाखों परतों के नीचे दबा रहता है
पत्ता कोई गिरे तो किसी के आने का वहम सा रहता है
मन मैं है आखिर कौन वो जो इतना सहमा रहता है
कल्ब के किसी खंडर में यादों का मजमा रहता है
ऐ मेरी तहरीरो को पढ़ने वालो 
क्या तुमने किसी का टूटा हुआ मकाँ देखा है
पहले चिंगारी फ़िर राख़ और फ़िर धुँआ देखा है
गहरी अफसुर्दगी का क्या कोई कुआँ देखा है
इख़्तियार में ना हो क्या ऐसा ज़िन्दगी का जुआ देखा है 
एक जाम की उदास शाम फ़िर शायद इस के बाद सहर ना हो
डूबता हुआ सूरज मुझसे कहता है
तुम शायद उकता जाओ ऐ राहगीरो
ये यादें ख़ामोशी तन्हाई और उदासी
इन से तो मेरा गहरा रिश्ता रहता है

©qais majaaz,3rdmaster #smog
उदास शामें 
दिल में अभी एक शौर बपा है
कुछ मुझ में उलझा हुआ है
आईने से मुझे यूँ कौन घूरता है
जाने कौन सा शख्स मेरी रूह में पोशिदा है
कभी साद है आज कल बे आवाज़ है
कभी संजीदा कभी रंजीदा है
रात के गहरे सन्नाटे में कुछ कहता है
दिल की लाखों परतों के नीचे दबा रहता है
पत्ता कोई गिरे तो किसी के आने का वहम सा रहता है
मन मैं है आखिर कौन वो जो इतना सहमा रहता है
कल्ब के किसी खंडर में यादों का मजमा रहता है
ऐ मेरी तहरीरो को पढ़ने वालो 
क्या तुमने किसी का टूटा हुआ मकाँ देखा है
पहले चिंगारी फ़िर राख़ और फ़िर धुँआ देखा है
गहरी अफसुर्दगी का क्या कोई कुआँ देखा है
इख़्तियार में ना हो क्या ऐसा ज़िन्दगी का जुआ देखा है 
एक जाम की उदास शाम फ़िर शायद इस के बाद सहर ना हो
डूबता हुआ सूरज मुझसे कहता है
तुम शायद उकता जाओ ऐ राहगीरो
ये यादें ख़ामोशी तन्हाई और उदासी
इन से तो मेरा गहरा रिश्ता रहता है

©qais majaaz,3rdmaster #smog