Nojoto: Largest Storytelling Platform

रीमा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, वह इसी साल

रीमा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, वह इसी साल एमबीबीएस , एमएस की पढ़ाई पूरी करके डॉक्टर बनी थी।

उसकी मां मीरा जी और पिता मदन जी चाहते थे कि उनकी बेटी अब शादी कर ले।

मदन जी ने रीमा से पूछा भी अगर उसको कोई पसंद हो तो वह बता दे ?

ले किन रीमा ने कहा पापा मैंने आपसे वादा किया था, आप मुझे डॉक्टर बनने दें तो मैं आपकी पसंद से शादी करूंगी। इसलिए मैंने किसी को नहीं पसंद किया है, अब आप ही पसंद करिए।

मदन जी ने अपने रिश्तेदारों से कहा वह रीमा के लिए कहीं अच्छा सा रिश्ता बताएं, और वह खुद भी रीमा के लिए लड़का ढूंढने लगे।

मदन जी मध्यम वर्गीय थे इसीलिए उन्होंने एक रिश्ता भी उसी कैटेगरी में खोजा।

कुछ दिनों बाद रीमा को देखने के लिए लड़के वाले आए, लड़की के साथ उसकी मां , पिताजी बहन और उसके जीजा जी थे।

समीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसके घर वाले उसको डॉक्टर बनाए थे, इसीलिए वह चाहते थे हमको अच्छा खासा दहेज मिले।

समीर भी एक डॉक्टर था, वह भी दहेज का लालच था । उसकी सोच रीमा से बिल्कुल अलग थी, जहां रीमा आज के जमाने को अपना रही थी ,वही समीर रूढ़िवादी था ,और दहेज को अपना हक समझता था।

दोनों परिवारों से कुछ औपचारिक बातें हुई ,और समीर रीमा को एक कमरे में बात करने के लिए भेज दिया गया।

समीर और रीमा ने एक दूसरे से बातें करने लगे, रीमा ने कहा देखिए मैं भी डॉक्टर हूं और आप भी, जितना आपके घर वालों ने आपकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा किया है ,उतना ही मेरे घर वालों ने, फिर दहेज की तो कोई बात ही नहीं होनी चाहिए।

रही बात शादी के खर्चे की तो आप भी आज के जमाने के हैं, और हम भी तो दोनों परिवार मिलकर उठा लेंगे।

आप भी अपने माता पिता के अकेले हैं, और मैं भी, तो जैसे मैं आपके परिवार को अपनाऊंगी वैसे ही आप मेरे परिवार को।



इतना सुनते ही समीर भड़क गया और बोला, मेरी मां पापा ने मुझे इसीलिए डॉक्टर नहीं बनाया है कि मैं सड़क छाप लड़की से शादी कर लूं।

इतना खर्चा किया है उन्होंने मेरी पढ़ाई पर इतना भी ना मिले तो फिर बेकार है शादी करना।

मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा।

रीमा ने कहा शुक्रिया आपका समीर जी, अच्छा हुआ आपकी असलियत अभी ही सामने आ गई। वरना बाद में मेरा क्या होता।

रही बात डॉक्टर कि तो यह मत भूलिए मैं भी एक डॉक्टर हूं। और मेरी पढ़ाई पर भी उतना ही खर्चा लग रहा है। मिस्टर समीर आप क्या तोडेंगे इस शादी को, मैं खुद ही आपसे शादी नहीं करना चाहती।

रीमा ने कहा "दहेज लोगे क्या घर भरोगे"

©Govind Meena
  agriculture is the same
govindmeena8628

Govind Meena

New Creator

agriculture is the same #समाज

27 Views