Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जब तलक तेरी यादें साथ हैं कैसे कह दूं मैं तनहा

"जब तलक तेरी यादें साथ  हैं
 कैसे कह दूं मैं तनहा हूं 
हर पल तुझसे हर बात 
साझा किया करता हूं 
जब साथ होता हूं तुम्हारे 
लबों से बयां किया करता हूं 
जब साथ नहीं होते हो तुम 
जो कुछ तुझसे कहना है 
वो कविता में कहा करता हूं
 ख्वाबों खयाल लेकर तेरे 
मैं मीठी नींद सोया करता हूं 
स्वप्न में मिलकर तुझसे 
मोहब्बत किया करता हूं 
वो लम्हें पल जो तेरे साथ बिताए 
मुझे मुस्कान दिया करते हैं 
जब तलक तेरी यादें साथ है 
कैसे कह दूं मैं तन्हा हूं।"

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #shraddha जब तक तेरी यादें साथ है, कैसे कह दूं मैं तन्हा हूं

#shraddha जब तक तेरी यादें साथ है, कैसे कह दूं मैं तन्हा हूं #शायरी

1,074 Views