Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी खत्म होता नही यादों का सिलसिला है जो कभी खत्

कभी खत्म होता नही

यादों का सिलसिला है जो
कभी खत्म होता नही
कितना भी रोखलु इसे पर
ये वक्त है जो ठहरता नही
दिल की बात उससे कह दि होती
तो शायद ये काश आज होता नही
कुछ कदम और चल लेता
तो मंजिल से युं दूर होता नही
लडखडा के सही पर संभल जाता
गर अपनो ने दर्द दिया होता नही
सहारा ही मिल जाता तिनके का तो
आज मैं इस तरह बिखरता नही
क्या करू इस दिल का
ये रातों को सोता नही
और यादों का सिलसिला है
जो कभी खत्म होता नही
                  - राशि
rakeshkavita.blogspot.in

©Rashi
  कभी खतम होता नही

#hindi_poetry #hindi_shayari #hindikavita #urdukavita #RakeshShinde
rakeshshinde0428

Rashi

Growing Creator

कभी खतम होता नही #hindi_poetry #hindi_shayari #hindikavita #urdukavita #RakeshShinde #Poetry

144 Views