सरहद पर खड़ा देश के वीर जवान माँ की दुआएं लेकर निकले सरहद के वो सिपाही हम| डटे रहते सरहद पर और दुसमन को मार गिराते हम, लहू से रंगे वो सिपाही जो मात कभी ना खाएं हम, माँ की दुआएं लेकर निकले सरहद के वो सिपाही हम| जब देश को ज़रूरत पढ़ते हैं तब खुदको निछावर करते हम, तेरे सौ बच्चों की जान बचाकर एक प्राण अपने गवाते हम, माँ की दुआएं लेकर निकले सरहद के वो सिपाही हम| की खबर भी ना होती उसको और बारात ले आते हम, तिरंगा से लिपटकर वापस घर को लौट आते हम, माँ की दुआएं लेकर निकले सरहद के वो सिपाही हम| -RaSm Rahat- ©RaSm rahat #poetry #IndianArmy🇮🇳 #IndianArmy