Nojoto: Largest Storytelling Platform
bolkilabazadhait8196
  • 34Stories
  • 141Followers
  • 393Love
    10.0KViews

RaSm rahat

  • Popular
  • Latest
  • Video
964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

#bepanahmohabbat 
🥺💛
964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

इन वफ़ा के हर दर्द को मैं सहना चाहता हूँ 
तू अपना बनाले मैं तुझमे खोना चाहता हूँ 

अब वफ़ाएं तुझसे है तो जफ़ा भी तेरी सहेंगे 
हाँ अब ये दिल तुम्हारा है हम तुझमे ही रहेंगे 

वहाँ उलझनों में घिरा है मेरी मोहब्बत की कहानी.
यहाँ तो मैं भी उलझ गया हूँ, हाय ये कैसी है जवानी.

ये बे रूखी ज़िन्दगी में कहीं जान न निकल जाए.
तुम वापस लौट आओ ना, कहीं मेरे हाथो में जाम ना आ जाए.

©RaSm rahat #WritersSpecial
964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

मोहब्बत अब यूं टूट कर न कीजिए. 
किसी बेवफा पर विश्वास न कीजिए. 
दिल जोड़ने से पहले टूट ही जाता है 
यूंही दिल को अपने किसी पर लुटाया न कीजिए.

©RaSm rahat #Rose
964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

तुम्हे सोचता है ये दिल की तुम  मेरी बन जाओना
तुम दिल की सुकून और रातों की चैन बन जाओना. 
हकीकत क्या है और कौन जाने अपने मुकद्दर को
इस पल को जिओ और मुझे भी जीना सीखा दोना.
वादा है मेरा कभी गम के आंसूं न आने दूंगा 
चली जाए जान मेरी, पर तुझे कहीं न जाने दूंगा.
तेरी मख्मूर आँखों में, कहीं ओझल हो जाऊंगा 
तू मेरी आज,और मैं तेरा कल हो जाऊंगा.
पहल करता है रात दिन, दिल ये मेरा तुझको 
सनम दिल अपना, बहुत याद करता है तुझको.
तेरे हर दर्द को हम हमदर्द बनाएंगे.
तेरे गम को हम अपना हर गम बनाएंगे.
एक तेरे हिफाज़त के खातिर दुनिया से लड़ जायेंगे 
तुझे आंच न आने देंगे और तेरे खातिर मर जायेंगे.
ये तम्हारी चेहरे की हसी मुझको ताउम्र चाहिए
हाथ जो पकड़ लिया है फिर साथ हर दम चाहिए.
इन वफ़ा के हर दर्द को मैं सहना चाहता हूँ 
मुझे अपना बना लो मैं तुझमे खोना चाहता हूँ...

©RaSm rahat #Love 
#everything 
💛💛
964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

न चाहते हुए भी वह उसको कितना चाहता होगा.
ये इश्क़ अब शायद उसको एक तरफ़ा बताता होगा.
और ये दुनियाँ राहत, जो आज भी क़ायम है उम्मीदों पर
क्या पता वह लड़का यही उम्मीद लिए तेरी दहलीज़ पे बैठा होगा...

©RaSm rahat #deep_feelings 
#love_at_first_sight 
#alone
964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

अगर चाहत न होती तुझसे तो शायद जी लेते हम.
 ये न पूछो दूर होकर फिर तन्हा कैसे रह लेते हम.
 हाँ अब बेचैन रहता है दिल तेरे खयालो में रात भर 
काश इस दिल को ही अपने सीने से निकाल लेते हम.

©RaSm rahat #Silent
#adhure_khyaal
964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

सरकार सहायक हैं आप मुझ पर सहारा किजिए.
अपने अपने दिलों में मुझे  बसाया कीजिए.

©RaSm rahat #panchayat_election_2021

#सरकार
964fa6be0eeb42d2b96c708f5303082c

RaSm rahat

पल की खुशियां पल भर में थी 
मेरी जान तो बस तुम्ही में थी
तुझे देख कर क्यों ऐसा लगा
मुझे पहले जैसा ही नशा लगा.

©RaSm rahat #Emotions
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile