Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी खुशियाँ मेरी हर आँसू की वजह थी वो इक बा

White मेरी खुशियाँ मेरी हर आँसू की वजह थी वो
इक बार भी न पूछा उसने, आखिर हुआ क्या है
उसने जाते जाते बड़ी आसानी से केह दिया
की भूल जाओ मुझे
मै पूछता रेह गया की मेरी खता क्या है
मेरे लिए इश्क़ इबादत था कभी 
अब उसी इश्क़ से नफरत है मुझे
बताओ मेरे कातिल की सज़ा क्या है

©MD Shahadat
  #nightthoughts #shayri by #mdshahadat #ishq #adhooraishq  #onesidedlove #heartbroken #mohabbat