Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कुछ छोटे बड़े ख्वाब हैं मेरे, और मैं मुसाफिर हूँ,

"कुछ छोटे बड़े ख्वाब हैं मेरे,
और मैं मुसाफिर हूँ,
बस उसके शुरू होने से ख़त्म हो जाने तक का,
और उन उम्मीदों के ख़त्म हो जाने तक का भी,
जो मेरे इस सफ़र में यूँही कभी-कभी जाग जाते हैं,
और झांकते हैं मुझे ,अधूरे उम्मीद से
कि,
मैं फिर अपने ख्वाब से जागूँगा

"कुछ छोटे बड़े ख्वाब हैं मेरे, और मैं मुसाफिर हूँ, बस उसके शुरू होने से ख़त्म हो जाने तक का, और उन उम्मीदों के ख़त्म हो जाने तक का भी, जो मेरे इस सफ़र में यूँही कभी-कभी जाग जाते हैं, और झांकते हैं मुझे ,अधूरे उम्मीद से कि, मैं फिर अपने ख्वाब से जागूँगा #Zindagi #Live #poem #nojotopoetry #Nojotovoice #nojotopoem #Mushafir #Zindagi_Ka_Safar #merikahaani #chandan_bharati_quote #cb_quote #chandabharati_poetry #chandabharati_poem

233 Views