Nojoto: Largest Storytelling Platform

बुढ़ापे मे लोगो को आराम नहीं काम करते सिसकते देखा,

बुढ़ापे मे लोगो को आराम नहीं काम करते
सिसकते देखा, किसी को plate form मे
भीख मांगते देखा, किसी को बहु की मार

तो किसी को बुढ़ापे मे कितना खाती हैं ये
बात सुनते,साहते देखा, इस उम्र मे आराम कहाँ?
दूकान चलती बुजुर्ग महिला को देखा जो

हाथ काँप रहे हैं फिर भी अपने गाहकों
को गरमा गर्म पकौड़े, कचोरी बना कर दे
रही अपने मेहनत की खा रही अपने बेटे

बहु पर आश्रित नहीं, ये हैं आज का बुजुर्ग
जो रोज कही ना कही पिट रहा, घिस रहा
गाली खा रहा, ताने सह रहा!

please help old people dont
tourcher them
😓😓😓😓😓😓😓
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #budapa #oldage #tourcher
#POOJAUDESHI