Find the Best oldage Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutfinding old love quotes, old love songs hindi, same old love lyrics, same old love, poem on old age homes in hindi,
Ubaida khatoon Siddiqui
पहले के बुजुर्ग और फकीर सच्ची और दिल से दुआ देते थे, जो की लगती थी (असर करती थी)। और अब के लोग ढोंगी या मतलबी हैं, खाली जेब देखकर तो दुआ भी नहीं देंगे। ©Ubaida khatoon Siddiqui #oldage #Ubaidakhatoon #ubaidawrites 17/12/24 12:00 a. m. अनमोल विचार आज शुभ विचार अच्छे विचारों आज का विचार
#oldage #Ubaidakhatoon #ubaidawrites 17/12/24 12:00 a. m. अनमोल विचार आज शुभ विचार अच्छे विचारों आज का विचार
read moremayur Sharma
#mothernature #oldage #Nature poem✍🧡🧡💛 #gaav hindi Hinduism कविता Extraterrestrial life
read moreअनुज
मंदिर की मां को सबने पूजा, घर के भगवान न पूजे जाएं, मन में ईर्ष्या, छल कपट भरा, और तन गंगा में कूदे जाएं, मंदिर की मां को सबने पूजा!! घर के भगवान न पूजे जाएं!! घर में मां ने रहकर भूखे, तुम सबको दिया निवाला है, उनको क्या मालूम था ऐसा, कि मन बच्चों का काला है, एक भी आंसु उनके निकले, फिर तुमको ईश्वर नहीं मिलेंगे, पुण्य क्षीण हो जाएंगे सब, खुशहाली के फूल नहीं खिलेंगे, कुछ ऐसा भी कर दो इंसानों, मां बाप के चेहरे खिल जाए, मंदिर की मां को सबने पूजा!! घर के भगवान न पूजे जाएं!! खुशहाली के मौकों पर, कितना उत्पात मचाओगे, जिन मां बाप को धिक्कारा, फिर उनके चरणों में आओगे, सब कुछ न्योछावर कर डाला, कितना हिसाब दे पाओगे, अब तुम तुले हुए हो कि, ईश्वर तुम पर उपकार करे, और एक पैर पर खड़े रहे कि, जो मन में हो वो मिल जाए, मंदिर की मां को सबने पूजा!! घर के भगवान न पूजे जाएं!! ©अनुज #oldage
Rimpi chaube
ये जो माथे की शिकन है,ये बता रही है। उम्र,अनुभव,ज्ञान,सबक और संघर्ष आपका।। ये कांपते हाथों की उंगलियां बता रही है। ताकत तो नहीं है अब पर.... दुआओं में है असर आपका।। ©Rimpi chaube #माथेकीशिकनहै 😊 ये जो माथे की शिकन है,ये बता रही है। उम्र,अनुभव,ज्ञान,सबक और संघर्ष आपका।। ये कांपते हाथों की उंगलियां बता रही है। ताकत तो नहीं है अब पर.... दुआओं में है असर आपका।। #PARENTS #oldage #बुजुर्गों #shayri #quaotes
#माथेकीशिकनहै 😊 ये जो माथे की शिकन है,ये बता रही है। उम्र,अनुभव,ज्ञान,सबक और संघर्ष आपका।। ये कांपते हाथों की उंगलियां बता रही है। ताकत तो नहीं है अब पर.... दुआओं में है असर आपका।। #PARENTS #oldage #बुजुर्गों #shayri #quaotes
read moreAmrendra Kumar Thakur
तरक्की का मतलब क्या? चूल्हे पर जलती धीमी लौ, कुनकुनाती आग में यादें बुनती जो। झुर्रियों में छिपी कितनी कहानियाँ, जीवन की उतार-चढ़ाव की निशानियाँ। सालों के सफ़र में ये हाथ थके, ख़्वाब बुने जो अब धुंधले दिखे। इस घर की नींव में उनके पसीने, आज अकेले, बिन किसी साए के जीने। तरक्की का मतलब क्या हुआ? अगर माँ-बाप का सहारा ना बना। जिन्होंने हर मुश्किल सह ली, उनके बुढ़ापे में, हम दूर चल दिए। दुनिया आगे बढ़ती जाती, पर ये उम्र ठहर सी जाती। सफलता का क्या मतलब है अगर, उनकी देखभाल से हम हट गए, कहीं दूर जाकर? ना हो उनकी उम्र में कोई दर्द, ना झलके आँखों में कोई सर्द। तरक्की वो नहीं जो प्यार ना दे, जो अपने बुज़ुर्गों का साथ ना रहे। ©Amrendra Kumar Thakur #oldage हिंदी कविता कविता कोश कविता हिंदी कविता
#oldage हिंदी कविता कविता कोश कविता हिंदी कविता
read more_जज़्बात_ज्योति_के_
घर के बड़ो के कुछ गलत फैसलों की वजह से ना जाने घर की कितनी पीढ़ियां एक दूसरे से बात करने को मोहताज हो जाती है। ज्योति टांक_ ©_विरह यात्रा_ #oldage
HINDI SAHITYA SAGAR
पेड़ लगाया जिसने, उसने छाया उसकी न देखी। फल तो दूर, दूर की कौड़ी, काया उसकी न देखी। थर-थर हाँथ कांपते उसके, मस्तक पर चिंतातुर रेखी। जरा-मरा बूढ़ा वह जीभर, मिटा सका न प्रभु की लेखी। ✍️शैलेन्द्र राजपूत ©HINDI SAHITYA SAGAR #oldage
HINDI SAHITYA SAGAR
पेड़ लगाया जिसने, उसने छाया उसकी न देखी। फल तो दूर, दूर की कौड़ी, काया उसकी न देखी। थर-थर हाँथ कांपते उसके, मस्तक पर चिंतातुर रेखी। जरा-मरा बूढ़ा वह जीभर, मिटा सका प्रभु की न लेखी। ✍️शैलेन्द्र राजपूत ©HINDI SAHITYA SAGAR #oldage
Jagdish Pant
*मेरी दादी मां* मेरी दादी मां बहुत याद आती हो तुम । कभी यादों में, तो कभी सपनों में आकर बहुत रुलाती हो तुम ।। तेरे संग बिताये लम्हें को सोच के आंखे नम कर जाती हो तुम ।। बिन तेरे दुनिया अंधकार सा लगता है काश फिर से लौट आती तुम ।। मानो ज़िन्दगी की हर खुशी हो गयी हो गुम । मेरे लिए भगवान की मूरत थी तुम ।। मेरे हर डगर की प्रेरणास्रोत हो मेरी हर सफलताएं की श्रय हो तुम।। तेरे संग बिताएं हर लम्हे सोच के मेरी साँसों को महकाती हो तुम।। क्यों तूम मुझे छोड़ के चली गयी क्यों नही लौट के आ जाती तुम ।। तेरे दिए अनमोल वचन मुझे मुझे एक अच्छा इंसान बना जाती हो तुम ।। क्या लिखूं तेरे लिए ,कितना लिखूं कलम को भी निःशब्द कर जाती तुम ।। मेरी प्यारी दादी माँ बहुत याद आती हो तुम ।। ✍️✍️ ©Jagdish Pant मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️ #कुमाररवि #दादीमाँ #देश #oldage #old_memories
मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️ #कुमाररवि #दादीमाँ #देश #oldage #old_memories
read more