Nojoto: Largest Storytelling Platform

निज तन मन की अभिलाषा,मुख से निकले मात्र मातृभाषा,

निज तन मन की अभिलाषा,मुख से निकले मात्र मातृभाषा,
सुखानुभूति ,आत्मानुभूति, सबसे सर्वश्रेष्ठ है हिंदी राष्ट्रभाषा,
बंधुत्व, बंधुता भाईचारे का करे प्रसार इसकी यहीं है प्रशंसा,

हृदय की शाश्वत अभिव्यक्ति है,हिंदी ही मेरी गहन भक्ति है,
सरल सहज सुगमता से ध्वनित हो इसमे होती रसानुभूति है,
यह साम, दाम, दंड, भेद को दे मात असि मम  परमशक्ति है,

छन्दों, दोहा,रस की अनन्य सु विधा हिंदी की आन बान शान है,
हृदयउद्वेलित सार संक्षिप्त प्रकट करे हिंदी ही मेरी पहचान है,
सुसृजन,सुवर्णमाला,रचनात्मक अक्षरानोक्ति असि अभिमान है,
अपभ्रंश के उर से उर्जित हिंदी से है हम,यही मेरा गौरवगान है। सभी रचनाकारों को हिंदी दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ 💐💐💐🤗
.
★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें।
🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶

★ आज का विषय - ''हिंदी से हैं हम''

★ आज की रचना के लिए शब्दों की कोई सीमा नहीं है अपने हिसाब से कविता बनाइये परन्तु शब्द छोटे और तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें।
निज तन मन की अभिलाषा,मुख से निकले मात्र मातृभाषा,
सुखानुभूति ,आत्मानुभूति, सबसे सर्वश्रेष्ठ है हिंदी राष्ट्रभाषा,
बंधुत्व, बंधुता भाईचारे का करे प्रसार इसकी यहीं है प्रशंसा,

हृदय की शाश्वत अभिव्यक्ति है,हिंदी ही मेरी गहन भक्ति है,
सरल सहज सुगमता से ध्वनित हो इसमे होती रसानुभूति है,
यह साम, दाम, दंड, भेद को दे मात असि मम  परमशक्ति है,

छन्दों, दोहा,रस की अनन्य सु विधा हिंदी की आन बान शान है,
हृदयउद्वेलित सार संक्षिप्त प्रकट करे हिंदी ही मेरी पहचान है,
सुसृजन,सुवर्णमाला,रचनात्मक अक्षरानोक्ति असि अभिमान है,
अपभ्रंश के उर से उर्जित हिंदी से है हम,यही मेरा गौरवगान है। सभी रचनाकारों को हिंदी दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ 💐💐💐🤗
.
★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें।
🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶

★ आज का विषय - ''हिंदी से हैं हम''

★ आज की रचना के लिए शब्दों की कोई सीमा नहीं है अपने हिसाब से कविता बनाइये परन्तु शब्द छोटे और तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें।

सभी रचनाकारों को हिंदी दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ 💐💐💐🤗 . ★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें। 🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶 ★ आज का विषय - ''हिंदी से हैं हम'' ★ आज की रचना के लिए शब्दों की कोई सीमा नहीं है अपने हिसाब से कविता बनाइये परन्तु शब्द छोटे और तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqpoetry #हिंदीदिवस #mukultiwari #टीम_राधेकृष्णा #हिंदी_से_हैं_हम