Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqpoetry Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqpoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutoet exam centre in mumbai, oet writing sample, oet writing, oet reading material, oet reading pdf,

  • 773 Followers
  • 8999 Stories

Saurabh Kumar

Saurabh Kumar

PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'

माँ मुझको तुझपे नाज़ है (Part-II)

हर दर्द को तू कितनी आसानी से सहती है
हर बात छुपा जाती है, किसी से ना कुछ कहती है
तू कितनी रहस्यमयी, क्या छुपाए तूने राज़ है 
माँ मुझको तुझपे नाज़ है, माँ मुझको तुझपे नाज़ है

कभी मेरी गलतियां, मुझको तू बतलाती है
और कभी सुने बिना, गुस्सा तू हो जाती है 
कभी मुझे मनाती, कभी ख़ुद हो जाती नाराज है 
माँ मुझको तुझपे नाज़ है, माँ मुझको तुझपे नाज़ है

इसलिए तो माँ शत-शत तुझे प्रणाम है
माँ शत-शत तुझे प्रणाम है Part 1
#maa #mummy  #mumma #yqpoetry #naaz #naazkibaat

PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'

माँ मुझको तुझपे नाज़ है (Part-I)

तू ही मेरी आशा है, तू ही मेरी अभिलाषा है 
तू ही मेरे शब्द है, तू ही मेरी भाषा है 
तूने ही उँगली पकड़कर चलना मुझे सिखाया है 
तूने ही मुझे खिलाया, तूने ही बहलाया है
तू तो कितनी प्यारी है, क्या तेरी आवाज़ है 
माँ मुझको तुझपे नाज़ है, माँ मुझको तुझपे नाज़ है

कभी खेलती, कभी हँसाती, कभी तू रूठ जाती है
कभी बोलती, कभी मनाती, कभी यूं ही बैठ जाती है
तू तो कितनी सुंदर है, क्या तेरे अंदाज़ है 
माँ मुझको तुझपे नाज़ है, माँ मुझको तुझपे नाज़ है

तूने ही मुझे बोलना, रहन-सहन सिखाया है
किससे क्या कहना है, रह-रहकर समझाया है 
तू तो कितनी सभ्य है, क्या सलीकेदार तेरे काज है
माँ मुझको तुझपे नाज़ है, माँ मुझको तुझपे नाज़ है

Part 2 Contiued...
 Part 2-
#maa #maakapyaar #yqpoetry #mummy #mumma

सानू

इतना बरसो!
मुझमें थोड़ी सी भी गरमी नहीं रहे,
इक बर्फ़ सफ़र करती है मेरे साथ।— % & सफऱ
#yqhindi #yqdidi #yqpoetry #yqshayari #yqhindishayari #sanubanu

सानू

बेचो... #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #yqnation #sanubanu

read more
सोना बेचा चांदी बेची बेचा कारोबार,
चंद रूपियों में बिकते देखा जन्मों वाला प्यार,
खेत बेच कर पैसे बैंकों के जेबों में डाले,
ये लो भैया बैंक बिक गये करके लिंक आधार,
बी टेक हो या बी एस सी हो या फिर बी ए वाले,
लोगों का कहना है ये सब कारोबार सम्भाले,
डिग्री वालो  धंधों में अब अपना हाथ जमाओ,
अनपढ़ पूंजीवादी लोगों आओ देश चलाओ,
बेचो दादी तुम भी बेचो अपना सब घर बार,
उज्ज्वल देश बनाने का सपना होगा साकार.....— % & बेचो...
#yqdidi #yqhindi #yqpoetry #yqnation #sanubanu

सानू

मौसमे हिजरत #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqshayari #yqpoetry

read more
कहो क्या तुम बिछड़ कर राबता ये तोड़ दोगे? हम्म!
कभी उस पार तुम कोई किनारे पर मिलोगे? हम्म,
चलेंगे हम चलो अब साथ में फिर से समंदर पर,
मगर तूफ़ान में तुम अपनी कश्ती मोड़ लोगे? हम्म
कहो तुम ठीक हो! हम्म! ठीक है लेकिन सुनो ना! हम्म,
नहीं कुछ भी नहीं छोड़ो कहीं गुस्सा करोगे, हम्म,
पता था हमको तन्हा काटना है मौसमे हिजरत,
सुनो तुमने किये थे वायदे कि साथ दोगे हम्म!— % & मौसमे हिजरत
#yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqshayari #yqpoetry

सानू

Yaar main tere bina #yqdidi #yqhindi #yqshayari #yqpoetry #Hindi #sanubanu

read more
कैसे कहूँ कैसे रहा फिर यार मैं तेरे बिना,
ज़िन्दा रहा के या मरा फिर यार मैं तेरे बिना,
मुझको तसल्ली दे गई थी ये हवा बरसात की,
फिर भी तड़पता ही रहा हूँ यार मैं तेरे बिना,
तेरे तसव्वुर में कटे थे रात दिन मेरे जहाँ,
उस राह पे तन्हा रहा फिर यार मैं तेरे बिना,
पहुँचा हूँ करने पार ये अब इश्क़ का दरिया सनम,
ले आ गया इस पार हूँ अब यार मैं तेरे बिना,
अब तक जो गुज़रे साथ में पल तुम कहो क्या नाम दूँ,
कैसे रहूँगा ता उमर फिर यार मैं तेरे बिना।— % & Yaar main tere bina
#yqdidi #yqhindi #yqshayari #yqpoetry #hindi 
#sanubanu

सानू

जंगल जंगल #yqhindi #yqshayari #jungle #sanubanu #yqdidi #yqpoetry

read more
तुझको पाने निकला था मैं जंगल जंगल,
दिखा नहीं तू बस दिखता था जंगल जंगल,
पंछी शजरे चाँद सितारे छोड़ गए सब,
आँगन कमरा अब लगता है जंगल जंगल,
कोई रास्ता तो होगा जो तुझ तक जाये,
आ पहुँचूँगा मिलने तुझसे जंगल जंगल,
हमको दुनिया ऐसे थोड़े रहने देगी,
निकल चलें चल दूर कहीं अब जंगल जंगल,
तेरे क़दमों में दुनिया ने ख़ुशियाँ डाली,
'सानू' दे पाया तुझको बस जंगल जंगल । जंगल जंगल

#yqhindi #yqshayari #jungle #sanubanu #yqdidi #yqpoetry

सानू

तिरा दर्द मुझे मिल जाये तो
मैं करूँ ख़ुदा का शुकराना,
फिर छू कर तुझे हरा कर दूँ
बेशक़ गिर जाऊँ मैं जानां। Tera dard 
#yqdidi #yqshayari #yqkavi #yqpoetry #yqsahitya
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile