Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे गुलाब के संग काँटे भी होते है। वैसे ही जिन्दग

जैसे गुलाब के संग काँटे भी होते है।
वैसे ही जिन्दगी ने कई गम हमें बाटें होते है ॥

मुसाफिर राह में चलते चलते पत्थर से चोट खा जाते है।
कई किश्तियों को तुफान भी बहा ले जाते है ।

हर किसी को खुशियों के पल कभी नसीब नही होते है। 
किसी को फूल तो कोई काँटों पर भी सोते हैं ॥

फूलों को छुने पर कोमल पंखुड़ियां यह कहती है।
मेरे संग कांटे है तो खुशबु भी रहती है ॥


 कोई चिराग किसी का घर रोशन करते है। 
तो कोई चिरागों से लिपटकर भी रोते है ॥

©Shakuntala Sharma
  #Flower गुलाब के संग काँटे भी होते है।

#Flower गुलाब के संग काँटे भी होते है। #शायरी

185 Views