Nojoto: Largest Storytelling Platform

डरो अब डरना ही होगा ये दौर डरावना है क्या पता कोई

डरो अब डरना ही होगा
ये दौर डरावना है
क्या पता कोई तुमसे 
तीन किलो आलू की रसीद मांग ले
तुम्हारी कमीज घर की बाल्टी
जग मग कुछ भी
नियम से हर चीज की खरीददारी करनी है
तो तुम्हारे पास कुछ तो प्रमाण होगा न
जब तक तुम चुप हो
छूप के कही कोने में हो
तब तक तेरा कुछ नही होगा
जहा कुछ बोले मुंह खोले तो 
संभव है रेड हो जाये
इतना बड़ा कुछ हो जाये
तो नाम ही होगा
लेकिन सिर्फ पुलिसिया धमक पर आयी बात
तो बेवजह मुश्किल हो जाएगी
इसीलिए बच के रहियो
बात हल्की लेकिन काम की है
समय खराब चल रहा है
यहाँ बड़का ही नही छोटका पर
गिर सकती है बड़का गाज

©ranjit Kumar rathour
  आलू की रसीद
#हल्की बात

आलू की रसीद #हल्की बात #कविता

377 Views