Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ .... कुछ कहा है उसने ..... लबों से कुछ आहट सी

हाँ ....
कुछ कहा है उसने .....
लबों से कुछ आहट सी आयी है
कुछ चेहरे पर हया और ..
होंठों पर लाली छाई है ।
हाँ ....
पलकें कुछ झुकी झुकी सी हैं ...
गालों पर सुर्खी सी छाई है
लटें अठखेलियाँ सी करती हैं और ..
बात ज़ुबाँ तक शायद आयी है ।
मैं इंतज़ार में हूँ .....
देखता हूँ उँगलियों को आपस में मचलते हुए
दुपट्टे के कोनों को लिपटते छूटते हुए
बातों में कुछ हिचकिचाहट सी है और ..
तस्वीर कुछ निखरकर सामने आयी है ।
सोंचता हूँ ....
आगे बढ़कर गले से लगा लूँ
लेकर आगोश में सीने में छिपा लूँ
फिर इंतज़ार करता हूँ उसके इज़हार का और ..
सच कहूँ वो दौड़कर मेरी तरफ आयी है ।
हाँ - हाँ .. सच में ....
उसने मेरी तरफ नज़रें उठाई हैं 
मेरी बर्फ हुई उंगलियों में अपनी उंगलियाँ फँसाई हैं
उसकी साँसें उफनती सी धड़कनें तेज़ हो आयी हैं और ..
हम दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं ।
सच में हाँ हाँ सच में ......
💕"मेरी बिखरी हुई ज़िन्दगी उनके पहलू में सिमट आयी है।
सच में आज ज़िन्दगी कुछ नयी सी सामने आयी है।।"💕

🍁🍁🍁

©Neel
  हां हां सच में 🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator

हां हां सच में 🍁 #शायरी

1,710 Views