Nojoto: Largest Storytelling Platform

हंसते नूरानी चेहरों के दीवाने बहुत है, कभी बरसते न

हंसते नूरानी चेहरों के दीवाने बहुत है,
कभी बरसते नैनो का हमराज़ मिले तो और बात है!
खिलखिलाते मिज़ाज के परवाने बहुत है,
कोई मायूस लबों पे जो ठहर जाए तो और बात है!

अनमोल मोतियों के सौदागर बहुत है,
कोई फूटी कौड़ियों का खरीददार हो तो और बात है!
रंगीन गलियों के मुसाफिर बहुत है,
कोई बेरंग सफ़र में साझेदार हो तो और बात है!

चांद की चांदनी के चौकोर बहुत है,
कोई अमावस का दीदार करे तो और बात है!
मौकापरस्त यारी की भरमार बहुत है,
कोई सुदामा सा यार मिले तो और बात है!

औकात पूछने को तत्पर लोग बहुत है,
कोई ठहर कर हालात पूछ ले तो और बात है!
ज़ख़्म पे नमक डालने के शौकीन बहुत
कोई आहत करने वाली बात पूछ ले तो और बात है!

©Naina तो और बात है....
#hindi_poetry #maukaparast #chand #chaukor #naina
हंसते नूरानी चेहरों के दीवाने बहुत है,
कभी बरसते नैनो का हमराज़ मिले तो और बात है!
खिलखिलाते मिज़ाज के परवाने बहुत है,
कोई मायूस लबों पे जो ठहर जाए तो और बात है!

अनमोल मोतियों के सौदागर बहुत है,
कोई फूटी कौड़ियों का खरीददार हो तो और बात है!
रंगीन गलियों के मुसाफिर बहुत है,
कोई बेरंग सफ़र में साझेदार हो तो और बात है!

चांद की चांदनी के चौकोर बहुत है,
कोई अमावस का दीदार करे तो और बात है!
मौकापरस्त यारी की भरमार बहुत है,
कोई सुदामा सा यार मिले तो और बात है!

औकात पूछने को तत्पर लोग बहुत है,
कोई ठहर कर हालात पूछ ले तो और बात है!
ज़ख़्म पे नमक डालने के शौकीन बहुत
कोई आहत करने वाली बात पूछ ले तो और बात है!

©Naina तो और बात है....
#hindi_poetry #maukaparast #chand #chaukor #naina
nainakumarisingh3212

Naina

Bronze Star
New Creator