Nojoto: Largest Storytelling Platform

...श्री गणेशाय नमः... "सच्ची लगन" एकबार एक संत के

...श्री गणेशाय नमः...
"सच्ची लगन"
एकबार एक संत के पास एक व्यक्ति गया और निवेदन किया कि
बाबा मुझे अपना शिष्य बनालो संत ने कहा कि तुम मुझे अपना
गुरु क्यों बनाना चाहते हो, व्यक्ति बोला जो विद्या मैं सीखना
चाहता हूं उसे आपसे बेहतर कोई नहीं सिखा सकता है। बाबा ने
कहा ये तुम्हें कैसे पता चला तो उस व्यक्ति ने कहा मैंने बहुत लोगों
से आपके बारे में पता किया है। बाबा जी कुछ देर सोचकर बोले
कल तुम आना पहले परीक्षा लूंगा फिर शिष्य बनाने के बारे में
बताऊंगा। वो व्यक्ति समयानुसार अगले दिन संत के पास आया
संत उसे लेकर गंगा स्नान कराने चले गए। संत लंबे कद के थे और
व्यक्ति छोटे कद का। गर्दन तक पानी में संत उस व्यक्ति को लेकर
गए पूछे कोई दिक्कत व्यक्ति बोला नहीं, फिर संत उसे और गहरे
पानी में लेकर गए जहां वो डूबने लगा और चिल्लाने लगा कि मुझे
बचाओ तुम परीक्षा के चक्कर में मुझे मार डालोगे मुझे कुछ नहीं
सीखना है तुमसे और गाली देने लगा। संत उस व्यक्ति को पानी से
बाहर निकाले और बोले बेटा अपनी जिंदगी को बचाने के लिए
जिस प्रकार तुम चिल्ला रहे थे अगर वो प्रयास तुम किसी भी विद्या
को प्राप्त करने में लगा दोगे तो सफलता कदम चूमेगी। वो व्यक्ति
संत के पैरों में गिर पड़ा। जीवन में प्रण बद्ध हुवे बिना कुछ भी
पाना असंभव है। जय श्री राम।

©R K Mishra " सूर्य "
  #सच्ची#लगन  Ashutosh Mishra भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Mili Saha Kanchan Pathak PUJA UDESHI