Find the Best लगन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबरसात लगने लगा है डर, इस तरह से लगने लगी, गले में कुछ अटका हुआ लगना, गले में कुछ अटका सा लगना, भूख लगने की सबसे अच्छी दवा,
R K Mishra " सूर्य "
...श्री गणेशाय नमः... "सच्ची लगन" एकबार एक संत के पास एक व्यक्ति गया और निवेदन किया कि बाबा मुझे अपना शिष्य बनालो संत ने कहा कि तुम मुझे अपना गुरु क्यों बनाना चाहते हो, व्यक्ति बोला जो विद्या मैं सीखना चाहता हूं उसे आपसे बेहतर कोई नहीं सिखा सकता है। बाबा ने कहा ये तुम्हें कैसे पता चला तो उस व्यक्ति ने कहा मैंने बहुत लोगों से आपके बारे में पता किया है। बाबा जी कुछ देर सोचकर बोले कल तुम आना पहले परीक्षा लूंगा फिर शिष्य बनाने के बारे में बताऊंगा। वो व्यक्ति समयानुसार अगले दिन संत के पास आया संत उसे लेकर गंगा स्नान कराने चले गए। संत लंबे कद के थे और व्यक्ति छोटे कद का। गर्दन तक पानी में संत उस व्यक्ति को लेकर गए पूछे कोई दिक्कत व्यक्ति बोला नहीं, फिर संत उसे और गहरे पानी में लेकर गए जहां वो डूबने लगा और चिल्लाने लगा कि मुझे बचाओ तुम परीक्षा के चक्कर में मुझे मार डालोगे मुझे कुछ नहीं सीखना है तुमसे और गाली देने लगा। संत उस व्यक्ति को पानी से बाहर निकाले और बोले बेटा अपनी जिंदगी को बचाने के लिए जिस प्रकार तुम चिल्ला रहे थे अगर वो प्रयास तुम किसी भी विद्या को प्राप्त करने में लगा दोगे तो सफलता कदम चूमेगी। वो व्यक्ति संत के पैरों में गिर पड़ा। जीवन में प्रण बद्ध हुवे बिना कुछ भी पाना असंभव है। जय श्री राम। ©R K Mishra " सूर्य " #सच्ची#लगन Ashutosh Mishra भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Mili Saha Kanchan Pathak PUJA UDESHI
HARSHIT369
इरादा इरादा हो अगर मजबूत तो,है किसी कि मजाल जो कोई कुछ बोले, इरादा है अगर मजबूत तो,है किसी कि मजाल तुम्हे किसी दुसरे से तौले.. तुम घरती पर एकलौते इन्सान हो अगर ये मान लो जो करना है उसकी अगर जिद ठान लो, चाहे कुछ भी ना सीखा हो आपने वक़्त से पहले लगन से करोगे और धुरन्धर हो जाओगे,खुद को पहचान लो.. माना की तुम नये हो,और इस चीज कि तुम्हे खबर नही ना तुम्हे अनुभव किसी चीज का,ना पहले किया हो कभी फिर भी तुम कर सकते हो,अगर इरादा हो तो तुम्हारा मतलबी दुनिया को बस मतलब का है सहारा.. करो इरादा और अस्त्र सस्त्र लेकर डट जाओ फिर मौका देखकर जमाने मे फट जाओ, नाम, इज़्ज़त कदमो मे होगी लगन से कर्म करो भगवान पर भरोसा रखो,और साथ कोई नेक कार्य करो..!! ©Shreehari Adhikari369 #लगन
Krishna Deo Prasad. ( Advocate ).
जो कुछ भी "आप" करो, अपने आप को उसमें झोंक दो। अपना दिल, दिमाग सब कुछ.......💕 ©Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). #लगन
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited