Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सदियों का इंतजार तो कभी पल भर की मुलाकात लिख

White सदियों का इंतजार तो
कभी पल भर की मुलाकात लिखती हूं

आंखों से बहते आंसू तो
कभी होठों की मुस्कान लिखती हूं

सपना हो या हकीकत 
बस तेरे जज्बात लिखती हूं

जब भी लिखती हूं बस तेरा ही नाम लिखती हूं

अल्फाजों का कलमा तो 
कभी यादों का पैगाम लिखती हूं

अपनों की रुसवाई तो 
कभी अनजाना सा प्यार लिखती हूं

दिल के हर एक जख्मों का हिसाब लिखती हूं
जब भी लिखती हू बस तेरा ही नाम लिखती हूं

©Kavita Varesha 1432
  #love_shayari  #quote_on_love #love_story #nojoto❤ #kavi #writer✍ #love❤