Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अगर आपको ईश्वरीय शक्तियों का एहसास करना है

White अगर आपको ईश्वरीय शक्तियों का एहसास 
करना है तो आपको, मोहमाया, द्वेष, अहंकार 
छल कपट, मेरा तेरा से मुक्त होना जरूरी है।
जिस दिन आप मौत का सत्य सही मायने में 
समझ पाएंगे उस दिन आपको कई बातों 
का आभास हो पाएगा। तब आप महसूस 
कर पाएंगे की मैं व्यर्थ ही कितनी अनावश्यक 
चीजों में उलझा हुआ हूं। असल मे हमारी 
हद से ज्यादा पाने की अभिलाषा ही हमारी
निराशा का कारण बनती हैं। जिन इच्छाओं 
के बड़ने से हम हमेशा बेवजह उदास रहते हैं 
और यही चीजे हमे एक खुशहाल जीवन 
जीने से रोकते हैं । और इसी कारण हम
एक अच्छा जीवन न जीकर अचानक ही 
मृत्यु को प्राप्त हो जाते है । हम उन चीजों 
का सुख भी नहीं भोग पाते जो हमारे पास 
प्रयाप्त मात्रा मे हैं । यही वो कारण है जो 
हम ढंग से नहीं जी पाते। और उल्टा कई 
दुखों के साथ यहां से विदा होते है

©Vs Nagerkoti #sad_dp आपकी उदासी की वजह 
आंखिर है क्या क्यों सब कुछ होते हुए 
भी आप खुश नहीं होते
White अगर आपको ईश्वरीय शक्तियों का एहसास 
करना है तो आपको, मोहमाया, द्वेष, अहंकार 
छल कपट, मेरा तेरा से मुक्त होना जरूरी है।
जिस दिन आप मौत का सत्य सही मायने में 
समझ पाएंगे उस दिन आपको कई बातों 
का आभास हो पाएगा। तब आप महसूस 
कर पाएंगे की मैं व्यर्थ ही कितनी अनावश्यक 
चीजों में उलझा हुआ हूं। असल मे हमारी 
हद से ज्यादा पाने की अभिलाषा ही हमारी
निराशा का कारण बनती हैं। जिन इच्छाओं 
के बड़ने से हम हमेशा बेवजह उदास रहते हैं 
और यही चीजे हमे एक खुशहाल जीवन 
जीने से रोकते हैं । और इसी कारण हम
एक अच्छा जीवन न जीकर अचानक ही 
मृत्यु को प्राप्त हो जाते है । हम उन चीजों 
का सुख भी नहीं भोग पाते जो हमारे पास 
प्रयाप्त मात्रा मे हैं । यही वो कारण है जो 
हम ढंग से नहीं जी पाते। और उल्टा कई 
दुखों के साथ यहां से विदा होते है

©Vs Nagerkoti #sad_dp आपकी उदासी की वजह 
आंखिर है क्या क्यों सब कुछ होते हुए 
भी आप खुश नहीं होते
vsnagerkoti8600

Vs Nagerkoti

New Creator
streak icon1