White वो माँ थी जो लॉरी गा के सुलाती थी वो माँ थी जो कान्हा कहे के बुलाती थी वो माँ थी जो अपने आंचल में छुपाती थी वो माँ थी जो दुवा में दोनो हाथ उठाती थी वो माँ थी जो सपने दिखाती थी वो माँ थी जो जूलो में जुलाती थी वो माँ थी जो आधी रात तक जगती थी वो माँ थी जो गोद में बिठाके खिलाती थी वो माँ थी जो रूठे हुए को मनाती थी वो माँ थी जो भगवान से भी लड़ जाती थी ©Jaykishan Dani #mothers_day