Nojoto: Largest Storytelling Platform

इससे पहले के तुझे और सहारा ना मिले मैं तेरे साथ हु

इससे पहले के तुझे और सहारा ना मिले मैं तेरे साथ हुँ जब तक मेरे जैसा ना मिले मुझको इक रंग अता कर ताकि पहचान रहे कलकला ये न हो तुझको मेरा चेहरा न मिले लोग कहते है के हम लोग बुरे आदमी है लोग भी ऐसे जिन्होने हमे देखा ना मिले.   बस यही कह के उसे मैंने खुदा को सौंपा इत्तेफाकन कहीं मिल जाये तो रोता ना मिले दुवा है के वहाँ आये जहाँ बैठते थे और ‘पवन’ वहाँ आपको बैठा ना मिले

©Pawan Dvivedi
  #retro

#retro #SAD

90 Views