Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत देर कर दी" मुश्किल से बची है मेरी जान ,कसम

बहुत देर कर दी"

मुश्किल से बची है मेरी 
जान ,कसम से जाते-जाते।
आज तो" बहुत देर कर दी ,
 जाने वफ़ा ,तुमने आते-आते।
 
ये किस बात का ले रहे हो 
बदला, इतना क्यों हो सताते।
इससे तो बेहतर था, कि 
आप मेरी ज़िन्दगी में ना आते।

चाहत है अगर मुझसे,तो मेरे 
 नाज़ ओ नखरे तो उठाने होंगे।
वरना मैं चली जाऊंगी रूठ के,
रह जाओगे फरियाद करते-करते।

©Anuj Ray
  # बहुत देर कर दी"
anujray7003

Anuj Ray

Bronze Star
New Creator
streak icon96

# बहुत देर कर दी" #शायरी

117 Views