Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे सवेरा बहुत पसंद है...मै मेरी छत से हर र

White मुझे सवेरा बहुत पसंद है...मै मेरी छत से हर रोज सवेरे
को देखती हूं....
जब भीनी भीनी सी हवाएं
चमेली के फूलो की खुश्बू अपने साथ लिए
आती है....
जब चिड़ियों की चहचहाहट
लहलहाते खेतो से होकर गुजरती है....
और तब जब मेरे केश लहराते हुए...
खुद में ही उलझते हैं....
तब अपने केशों को संवारते हुए....
मैं एक लंबी गहरी सांस लेती हूं....
और अपनी दोनो बाहें....
फैलाकर इस सुबह को
अपना आज समझ कर अपना लेती हूं....

©Poonam
  #flowers 
#Morning 
#Morningvibes 
#morningcoffee