Nojoto: Largest Storytelling Platform

लगी कई बार ठोकर और असफलता से हुआ सामना पर दुष्कर

लगी कई बार ठोकर 
और असफलता से हुआ सामना 
पर दुष्कर पथ पर भी 
मैंने सीखा नहीं हारना 
सीखा बस यही जिंदगी से कि 
लाख हो दुश्वारियाँ अमावस की 
काली रात की तरह राहों में 
पर दिल में उम्मीद का दीया जलाकर 
पथ को आलोकित करे चलो 
प्रगति पथ पर बढ़े चलो

©K.Shikha
  #Walk_Alone
kshikha5292

K.Shikha

New Creator