Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये फरवरी कुछ नही बस यादों का गुलदस्ता है, बसर मेरे

ये फरवरी कुछ नही बस यादों का गुलदस्ता है,
बसर मेरे लिये तो सब,एक कागज़ का टुकड़ा है...
..
 तेरा आलिंगन, तेरा अहसास मुझ मे जिन्दा है,
बसर तू कोई गैर नही, तू मेरा ही एक हिस्सा है...
..
फ़िराक भी मुझे बस तेरा ही दीदार करता है,
जब-2 देखता हूँ आईना, तेरा अक्स नजर आता है...
..
तेरी तस्वीरें दिल-ए मकां मे,मैंने ग़र कर रखी है,
ये फरवरी की तारीखे, बोलती जुवां कर रखी है...
..
इत्तफाकन जुदाई ने जिंदगी खराब कर रखी है,
मैं लिखता रहता हूँ, फरवरी ने तो हद कर रखी है...
..
तेरे दिये बोसे की तस्वीरें, एक तेरा जो झुमका है,
बसर इन दोनों ने ही, मेरी नींदे हराम कर रखी है...
..
दफ़ातन अब कभी आ कर," kabir " मुझे चौंका दो, 
एक ख़्वाब लड़ता है, तुम आके उसे झुटला दो....

©kabir pankaj
  तेरी तस्वीरें दिल-ए मकां मे,मैंने ग़र कर रखी है,
ये फरवरी की तारीखे, बोलती जुवां कर रखी है...
..


#febkissday #Poetry #Love #poetsofindia #feelings #loveher #lovequotes #Shayari
kabirpankaj5416

kabir pankaj

Bronze Star
New Creator
streak icon1

तेरी तस्वीरें दिल-ए मकां मे,मैंने ग़र कर रखी है, ये फरवरी की तारीखे, बोलती जुवां कर रखी है... .. #febkissday Poetry Love #poetsofindia #feelings #loveher #lovequotes Shayari #darbaredil

171 Views